मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

About Me

I am a simple,reliable,diligent,honest,true,sensitive,Tolerant, polite,gentle,Emotional ,Self-respecting and Compassionate person.

-मैं एक सरल,विश्वसनीय,मेहनती,ईमानदार,सच्चा,संवेदनशील,सहनशील,विनम्र,कोमल ,भावुक, स्वाभिमानी और दयावान व्यक्ति हूँ.

-I am a Bhojpuri,Hindi and English blog writer,, i do not care what i write is right or wrong because i write from heart and heart is always right,,

-I am a human and my religion and my work is to serve humanity
- First I am a human , second an indian. I am proud to be a human.

-I am vivek human. My hobbies are listening music, watching movies, net surfing and chatting, making friends.

-I have interest in reading,writing,speaking, acting, singing ,dancing,driving,swimming and social works

-My religion is to serve humanity. I know i am born in a hindhu family but i do not believe in religion, caste, region, langauge,colour etc. because i consider myself as a human.

-I think I should be knowledge of three languages bhojpuri,hindi and english because bhojpuri is regional language and mother language, hindi is national language and english is international language.

1-मैं अपने जीवन में सिर्फ अपनी परिश्रम में विश्वास करता हूँ और इसको अपनी सफलता का मूलमंत्र मानता हूँ और माता-पिता तथा इश्वर के अशिर्बाद की कामना करता हूँ यदि मुझे अपने जीवन में सफल होना हैं

2-मैं किसी की चापलूसी ,चमचागिरी और जी हजुरी करके कामयाब होना नहीं चाहता मैं इसके सख्त खिलाफ हूँ

3-न तो मैं हिंधू हूँ न मुसलमान हूँ न सिख हूँ न इशाई हूँ
न तो मैं राजपूत हूँ न अहीर हूँ न जाट हूँ न गुज्जर हूँ
न तो मैं बिहारी हूँ न बंगाली हूँ न असामी हूँ न गुजराती हूँ
मैं तो एक इन्सान हूँ और इंसानियत ही मेरा धर्म हैं
और इंसान की सेवा ही मेरा कर्म हैं -ये मेरा सन्देश हैं

-खुदी को कर बुलंद इतना की हर तकदीर से पहले खुदा बन्दे से पूछे बता तेरी रजा क्या हैं

-उध्मेना ही सिध्यन्ति कार्यनी न मनोरथै -सफलता ,उधम,परिश्रम और प्रयास से प्राप्त होती हैं केवल मन के चाहने से नहीं -(किसी की पंक्ति )

-जो व्यक्ति जीवन में कुछ पाना चाहते हैं यदि वे ध्रिड मत और एकाग्रचित हो तो उन्होंने जो कुछ और जैसे भी चाहा था उसे वे प्राप्त कर सकेंगे -(एपीजे अब्दुल कलम की पुस्तक विसिओं २०२० से )

-न पूछो मेरी मंजिल कहा हैं अभी तो सफ़र का इरादा किया हैं न हारेंगे हौसला उम्र भर हमने किसी और से नहीं खुद से वादा किया हैं

-winner's don't do different things, they do things differently (from shiv khera's book jeet aapki-you can win)

-राह पकड़ तू एक चलाचल पा जाऐगा मधुशाला (by anyone)


ये पंक्तिया मुझे प्रेना देती हैं

No comments:

Post a Comment