१-भूलकर भी उसे भूलना नहीं चाहते
इस कदर उसे चाहते हैं कि दूर होने से डरते हैं
२-तुम्हारा मैं कुछ भी नहीं मगर मेरी बहुत कुछ हो तुम
तुम्हारी नजर में मैं नहीं मगर मेरी जिगर में तुम हो
३-न ये गम होता न ये तन्हाई होती न हम परेशान होते
न तुम होती न वो होती न हम बर्बाद होते
No comments:
Post a Comment