मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Saturday, 14 July 2012

माँ की ममता

माँ की ममता कभी कम नहीं होती
माँ जैसा कोई और नहीं होता
माँ का दुलार कभी कम नहीं होता
माँ जैसा प्यार कोई और नहीं देता
माँ का स्नेह कभी कम नहीं होता
माँ जैसी चिंता कोई और नहीं करता
माँ का प्रेम कभी कम नहीं होता
माँ जैसा और कोई रिश्ता नहीं होता
माँ की ममता कभी कम नहीं होती
माँ जैसा कोई और नहीं होता

No comments:

Post a Comment