न तो मैं हिन्दू हूँ न मुसलमान हूँ न सिख हूँ न इशाई हूँ
न तो मैं राजपूत हूँ न अहीर हूँ न जाट हूँ न गुज्जर हूँ
न तो मैं बिहारी हूँ न बंगाली हूँ न असामी हूँ न गुजराती हूँ
मैं तो एक इन्सान हूँ और इंसानियत ही मेरा धर्म हैं
और इंसान की सेवा ही मेरा कर्म हैं -ये मेरा सन्देश हैं
No comments:
Post a Comment