मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Sunday, 15 January 2012

मेरी सोच

न तो मैं हिन्दू  हूँ न मुसलमान हूँ न सिख हूँ न इशाई हूँ
न तो मैं राजपूत हूँ न अहीर हूँ न जाट हूँ न गुज्जर हूँ
न तो मैं बिहारी हूँ न बंगाली हूँ न असामी हूँ न गुजराती हूँ
मैं तो एक इन्सान हूँ और इंसानियत ही मेरा धर्म हैं
और इंसान की सेवा ही मेरा कर्म हैं -ये मेरा सन्देश हैं

No comments:

Post a Comment