आज क्या हो गया हैं आदमी को ऐसी नीयत क्यूँ हो गई हैं आदमी की आज हमारी माँ,बहन कोई सुरक्षित नहीं हैं इस नीयत से क्यूँ ऐसी नीयत हो गई हैं आदमी की इतने गिर क्यूँ गए हैं आदमी आज हम ये भूल गए हैं हम सब ऊपर वाले की संतान हैं और हमारी बुरी नज़र और नीयत हमे खुद की नजरो में ,परिवार की नज़रो में , समाज की नजरो में, और ऊपर वाले के नज़रो में गिरा देगी हमे अपनी बुरी नीयत को एक अच्छी नीयत में बदलना होगा तभी हम खुद की नजरो में उठ पायेंगे और इंसानियत अथवा मानवता की लाज बचा पायेंगे क्यूंकि एक अच्छे इंसान की नीयत अच्छी होती हैं जो बुरी नज़र रखते हैं वे इंसान नहीं होते हैं
No comments:
Post a Comment