मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Wednesday, 18 January 2012

सिर्फ विचारो से क्या होगा


सिर्फ विचारो से क्या होगा
अब कमर कसना होगा
चुप रहने से क्या होगा
अब आग उगलना होगा
                    पशु-सा-जीके क्या होगा
अब आदमी बनना होगा
झूठ बोलने से क्या होगा
सच का सामना करना होगा
बईमानी की बातो से क्या होगा
मिशाल ईमानदारी का देना होगा 
सिर्फ आहे भरने से क्या होगा
अब हीमत जुटाना होगा 
सिर्फ पढने से क्या होगा
लिखी बातो को समझना होगा
समय गवाने से क्या होगा
महत्व इसका समझना होगा
कब तक दुःख सहना होगा
कुछ - कुछ तो करना होगा
अपनी बात रखना होगा
कुछ तो ऐसा करना होगा 
सिर्फ विचारो से क्या होगा
अब कमर कसना होगा
चुप रहने से क्या होगा
अब आग उगलना होगा

6 comments: