मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Sunday, 15 January 2012

बड़ा आदमी /धनि आदमी


लोग कहते हैं उसे बहुत सम्पति हैं उसके पास महंगी कार हैं तथा अन्य चीजे हैं इसलिए वो धनि आदमी हैं पर मैं उसे बड़ा आदमी मानता हूँ जो असहाए ,कमजोर,पिछरे और गरीब लोगो की मदद बिना किसी भेद भाव (भेद-भाव मतलब -जाति,पाती ,रंग -रूप ,धर्म  भाषा ,लिंग और अन्य तरह के भेद  करना ) के करे.

No comments:

Post a Comment