मुझे दुसरो की मदद करके ख़ुशी
महसूस होती हैं जब मैं किसी असहाए , जरुरत
मंद ,शोषित अथवा पिरीत एवं प्रतारित लोगो की मदद करता हूँ तो मुझे एक अलग ख़ुशी मिलती हैं जो
मेरी तमाम खुशियों से बढ़ी होती हैं और मैं अपने जीवन में जबतक जीवुंगा तबतक जरुरत
मंदों की मदद करता रहूँगा क्योंकि अपने लिए तो सब जीते हैं जो दुसरो के लिए जिए वो
इंसान होता हैं और मैं एक इंसान हूँ
No comments:
Post a Comment