मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Monday, 13 August 2012

भारत को आजादी

भारत को आजादी
ऐसी ही नहीं मिली
बहुत संघर्ष करना पड़ा
कई लड़ाई लड़ना पड़ा
किसी को झाँसी तो
किसी को भगत बनना पड़ा
कोई गाँधी बना
तो कोई सुभाषचंद्र बोष बना
कोई लड़ते लड़ते मरा
जो बचा उसे फाँसी चड़ना पड़ा
कुछ बर्बाद हुए
जो बचे वे तबाह हुए
माँ ने जवान बेटा गवाया
पत्नी ने माँग का सेंदूर धोया
कुछ उग्रवादी बने
तो कोई उदारवादी बना
किसी ने पीठ पे लाठी खाई
तो कोई सीने पे गोली खाया
भारत को आजादी
ऐसी ही नहीं मिली
बहुत संघर्ष करना पड़ा

No comments:

Post a Comment