देश हैं अपना सबसे प्यारा
सब देशों में सबसे न्यारा
यहाँ बहती हैं गंगा -जमुना
कुँए ,तालाब,नहरे और नदियाँ
विभिन्ता में एकता जहाँ दिखती हैं
जहाँ सबको समान अधिकार मिले हैं
यहाँ सबको सबसे प्यार मिला हैं
सबको समान अवसर मिला हैं
यहाँ हैं मनती होली-दिवाली
हर दिन जहाँ उत्सव होता हैं
सभ्यता हैं दिखती ,संस्कृति हैं दिखती
जहाँ भाई-बहन का प्रतिक हैं राखी
पैदा हुए जहाँ महात्मा बुद्ध
जहाँ महावीर ने जन्म लिया
हैं वो देश अपना सबसे प्यारा
सब देशों में सबसे न्यारा
(भारत की आजादी की ६६ वीं वर्ष-गाँठ पे आपको और आपके परिवार को मन से और दिल से ढेर-सारी शुभकामनाये )
सब देशों में सबसे न्यारा
यहाँ बहती हैं गंगा -जमुना
कुँए ,तालाब,नहरे और नदियाँ
विभिन्ता में एकता जहाँ दिखती हैं
जहाँ सबको समान अधिकार मिले हैं
यहाँ सबको सबसे प्यार मिला हैं
सबको समान अवसर मिला हैं
यहाँ हैं मनती होली-दिवाली
हर दिन जहाँ उत्सव होता हैं
सभ्यता हैं दिखती ,संस्कृति हैं दिखती
जहाँ भाई-बहन का प्रतिक हैं राखी
पैदा हुए जहाँ महात्मा बुद्ध
जहाँ महावीर ने जन्म लिया
हैं वो देश अपना सबसे प्यारा
सब देशों में सबसे न्यारा
(भारत की आजादी की ६६ वीं वर्ष-गाँठ पे आपको और आपके परिवार को मन से और दिल से ढेर-सारी शुभकामनाये )
No comments:
Post a Comment