हाँ मैं गरीब हूँ
पर मुझे दुःख नहीं हैं
दुःख तो तब होता हैं
जब मेरी गरीबी का
मजाक उड़ाया जाता हैं
हाँ मैं गरीब हूँ
पर मुझे दुःख नहीं हैं
तकलीफ तो तब होती हैं
जब मेरी शराफत का
फायदा उठाया जाता हैं
हाँ मैं गरीब हूँ
पर मुझे दुःख नहीं हैं
दिल तो तब दुखता हैं
जब मेरे दर्द को
और बढाया जाता हैं
हाँ मैं गरीब हूँ
पर मुझे दुःख नहीं हैं
जलन तो तब होती हैं
जब मेरे जख्मों पे
नमक छिड़का जाता हैं
हाँ मैं गरीब हूँ
पर मुझे दुःख नहीं हैं
दुःख तो तब होता हैं
जब मेरी गरीबी का
मजाक उड़ाया जाता हैं