मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Sunday, 7 October 2012

बेटा


माँ की आँखों का तारा हैं बेटा 
उसका राज दुलारा हैं बेटा 
उसकी रातों का सपना हैं बेटा 
उसके दिन का उजाला हैं बेटा 
माँ की आँखों का तारा हैं बेटा 
उसके दिल की तड़प हैं बेटा 
उसकी चिंता का कारण हैं बेटा 
उसका मोह और माया हैं बेटा 
उसकी ममता की निशानी हैं बेटा 
उसके प्यार का अटूट बंधन हैं बेटा 
माँ की आँखों का तारा हैं बेटा
उसका सबसे अपना हैं बेटा 
उसकी स्नेह का प्रतिक हैं बेटा 
माँ की आँखों का तारा हैं बेटा

1 comment:

  1. Maa Duniya ki sab se badi chiz hai maa se bada koi nahi ho sakta i love my mom nice one post brother :)

    ReplyDelete