मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Wednesday, 28 December 2011

दहेज़ एक बड़ी गलती

इंसानियत क्या होता हैं यह जानना जरुरी हैं क्यूंकि अगर हम जान गए तो फिर कई मुश्किले कई समस्याए खुद ब खुद सुलझ जायेंगी एक मुस्किल जो बहुत मुस्किल हैं उससे आपको रूबरू कराता हूँ दहेज़ की समस्या जिसके कारण लडकियों के जन्म पे हम दुखी होते हैं अगर हम सब ये ठान ले की हमे दहेज़ नहीं लेना हैं तो एक बड़ी समस्या से हमारा समाज बाहर आ सकता हैं तो मेरे साथ आप भी आज ,अभी, इसी वक़्त ये वादा खुद से कीजिये की आप अपनी शादी में दहेज़ को नकार देंगे ऐसा करके हम इंसानियत का नाम उच्चा कर पायेंगे

No comments:

Post a Comment