मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Sunday, 1 April 2012

वो दिन जाने कब आएगा

वो दिन जाने कब आएगा
जब दुःख दूर हो जाऐगा
सपने सभी के पूरे होंगे
कोई न भूखा रह पायेगा
सबको समान जीवन मिलेगा
एक समान अवसर मिलेगा
सबके घरों में दिये जलेंगे
किसी के घर में अँधेरा न होगा
वो दिन जाने कब आएगा
जब दुःख दूर हो जाऐगा
सबके चेहरे पे मुस्कान होंगी
कोई न मायूस रह पायेगा
सबको सबसे प्रेम मिलेगा
जीने का नया सन्देश मिलेगा
वो दिन जाने कब आएगा
जब दुःख दूर हो जाऐगा

3 comments: