१ -सपने तो सभी देखते हैं पर पूरे किसी-किसी के होते हैं
प्यार तो सभी करते हैं पर इज़हार कोई -कोई कर पाते हैं
२ -जिन्दगी को जीने का मतलब जरुरी होता हैं जीने के वास्ते
वरना जिन्दगी जिन्दगी नहीं होता जीने के वास्ते
३- सपने सच हुआ नहीं करते जबतक की कोशिश न की जाए
मंजिले मिला नहीं करती जबतक की रास्तों पर चला न जाए
No comments:
Post a Comment