ख़ुशी के दो पल को जी भर जियो
पल भर में ये पल न हो खूब जियो
एक पल में फिर ये पल न हो सो जियो
ख़ुशी के दो पल को जी भर जियो
क्या पता ये पल फिर न आये सो जियो
कौन जाने ये ख़ुशी के पल कब आये
क्या भरोसा एक पल में क्या हो जाए
पल का मजा पल भर में लेलो
पल भर में जाने ये पल न हो
एक पल में फिर ये पल न हो सो जियो
ख़ुशी के दो पल को जी भर जियो
पल भर में ये पल न हो खूब जियो
एक पल में फिर ये पल न हो सो जियो
ख़ुशी के दो पल को जी भर जियो
क्या पता ये पल फिर न आये सो जियो
कौन जाने ये ख़ुशी के पल कब आये
क्या भरोसा एक पल में क्या हो जाए
पल का मजा पल भर में लेलो
पल भर में जाने ये पल न हो
एक पल में फिर ये पल न हो सो जियो
ख़ुशी के दो पल को जी भर जियो
No comments:
Post a Comment