
रहता हैं ब्याकुल तन मेरा
करता हूँ चिंता दिन-रात मैं माँ की
माँ से ही सारा संसार मेरा
उस से ही घर बार मेरा
माँ की याद में मन मेरा
रहता हैं ब्याकुल तन मेरा
प्राथना करता हूँ माता-रानी से
रहे सलामत मेरी माँ हर बला से
उस से ही सारा जीवन मेरा
माँ की याद में मन मेरा
रहता हैं ब्याकुल तन मेरा
Hey nice poem ...:)
ReplyDelete