मेरे हिंदी ब्लॉग साईट (सर्व सेवा समाज) में आपका हार्दिक स्वागत हैं

बचपन से लिखने का शौक हैं कभी-कभी सोचकर लिखता हूँ तो कभी-कभी सब्द खुद ही जहन में आकर लिखने को मजबूर करते हैं

Monday, 30 April 2012

मतलबी आदमी

मतलब हैं तो फ़ोन करता हैं आदमी
बिना मतलब के कॉल करता नहीं हैं आदमी
सिर्फ मतलब पर ही ढूंढता हैं आदमी
बिना मतलब के कोई मतलब समझता नहीं हैं आदमी
काम हैं तो हाथ-गोर धोकर पीछा पड़ता हैं आदमी
काम निकलते ही मुंह मोड़ लेता हैं आदमी
सवाल हैं तो जवाब ढूंढता हैं आदमी
बिना सवाल के पास घूमता नहीं हैं आदमी
मुराद हैं तो माथा टेकता हैं आदमी
बिना मुराद के मंदिर नहीं जाता हैं आदमी
दुःख हैं तो सुमिरन करता हैं आदमी
बिना दुःख के भगवान को पूजता नहीं हैं आदमी
मतलब हैं तो फ़ोन करता हैं आदमी
बिना मतलब के कॉल करता नहीं हैं आदमी

6 comments:

  1. it's nice, you have written very well.i like it most.

    ReplyDelete
  2. gooooooooooood.................

    ReplyDelete
  3. thanks to all my friends (diwakar narayan, Anonymous, Nupur Chaube and Noopur ji for reading my blog and commenting on it.
    thanks
    Vivek Human

    ReplyDelete