ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
कभी इस राह पे ले आती हैं
तो कभी उस राह पे चलाती हैं
कभी मंजिल से दूर पहुचाती हैं
तो कभी मंजिल के करीब ले आती हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
किसी को सही राह दिखाती हैं
तो किसी को गलत राहों पे भटकाती हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
कोई अपना राहों पे बन जाता हैं
तो कोई बेगाना राहों पे हो जाता हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
कभी इस राह पे ले आती हैं
तो कभी उस राह पे चलाती हैं
कभी मंजिल से दूर पहुचाती हैं
तो कभी मंजिल के करीब ले आती हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
किसी को सही राह दिखाती हैं
तो किसी को गलत राहों पे भटकाती हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
कोई अपना राहों पे बन जाता हैं
तो कोई बेगाना राहों पे हो जाता हैं
ये जिन्दगी की राह भी कई राह दिखाती हैं
very much true!
ReplyDeleteok olivia i do so as you have suggested me.
ReplyDeleteNice one!!!
ReplyDeleteWhat's that?????
ReplyDelete