सही में दिल पे लगने से बात बनती हैं
मगर एक बात ये भी सच हैं
हर एक का दिल मोम नहीं होता जो पिघल जाए
किसी का दिल दिल नहीं होता पत्थर होता हैं
चाहे कुछ भी हो जाए उसके दिल पे नहीं लगती
पर जो भी हैं ये सच हैं की दिल पे लगती हैं तभी बात बनती हैं
तो क्यों न हम ऐसे बोले ,जो दिल पे लगे
तो क्यों न हम ऐसा करे ,जो दिल पे लगे
क्यूंकि दिल पे लगेगी तभी तो बात बनेगी
(अच्छी कोशिश आमिरखान द्वारा -काश हम सब मिलकर ऐसी ही कोशिश करते )
lag gai dil pe????????????????????????????
ReplyDeletepostingan yang bagus tentang"दिल पे लगी और बात बनी "
ReplyDelete