मैं जब भी कोई गलती करता हूँ
तो कुछ नया सीखता हूँ
क्या आप भी अपनी गलती से सिख लेते हो
नहीं तो सिख लो की आप वो गलती दुबारा नहीं करोगे
जो पहले भी आपने की हैं
जहा तक गलतियों का सवाल हैं तो कुछ नया सीखता हूँ
क्या आप भी अपनी गलती से सिख लेते हो
नहीं तो सिख लो की आप वो गलती दुबारा नहीं करोगे
जो पहले भी आपने की हैं
गलती सिर्फ इंसान नहीं करते
हमने भगवान की गलतियों के बारे में भी सुना हैं
पर गलती को स्वीकार करना एवं सुधार करना
एक अच्छे इंसान की पहचान होती हैं